Find unique and best collection of Diwali Quotes and Sayings Diwali Wishes, Diwali Wishes Quotes, Diwali Quotes Messages, Diwali Sms Quotes, Popular Deepavali Quotations Diwali Status
![]() |
Happy Diwali 2019 |
दिवाली - द ग्रैंडेस्ट ऑफ ऑल इंडियन फेस्टिवल
भारत त्योहारों का पर्याय है। परंपराओं, भाषाओं और संस्कृतियों में भारी विविधता ने इसे उस देश के रूप में प्रतिष्ठित किया है, जिसमें दुनिया भर में सबसे ज्यादा त्योहार मनाए जाते हैं। होली, ईद, नागपंचमी, बौद्ध पूर्णिमा, रक्षा बंधन, गणपति विसर्जन, बैसाखी, क्रिसमस ... की सूची जारी है।
उन सभी की अपनी विशिष्ट आकर्षण और आकर्षण है लेकिन एक बार यह भव्यता और समारोहों को शामिल करता है, उनमें से कोई भी दीवाली से मेल नहीं खा सकता है।
दीवाली को अतिरिक्त रूप से दीपावली कहा जाता है जो भारत के सबसे भव्य त्योहारों में से एक है और हिंदू कैलेंडर के आधार पर व्यापक रूप से अक्टूबर और दिसंबर के बीच जाना जाता है।
दिवाली से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घटनाएं हैं जैसे नरकासुर का वध और पांडवों की वापसी हालांकि सबसे लोकप्रिय किंवदंती है जो दिवाली मनाती है
14 साल के वनवास के बाद राम की अयोध्या वापसी।
यह हर्षोल्लास की अवधि है क्योंकि दिवाली के दौरान स्कूल एक सप्ताह से 10 दिनों तक बंद रहते हैं जबकि कार्यालय इस मौसम के दौरान एक उत्सव के मूड में होते हैं। धनतेरस से शुरू होने वाले पांच दिनों की अवधि में दीवाली मनाई जाती है, जिसे कई हिंदू वित्तीय उपक्रमों के लिए सबसे शुभ दिन मानते हैं। अगले दिन, नरक चतुर्दशी मनाई जाती है, जिस दिन भगवान कृष्ण द्वारा राक्षस नरका का वध किया गया था।
दिवाली के तीसरे दिन धन की देवी - लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन को अमावस्या के रूप में जाना जाता है।
कृतिका और भाई दूज होली के चार और पांच दिनों के अनुरूप हैं।
जैसा कि पहले कहा गया है, दीवाली को दीपावली के रूप में भी जाना जाता है जो संस्कृत में दीपकों की पंक्ति में परिवर्तित होती है। दीप जब बुराई को जलाते हैं, यही कारण है कि हिंदुओं ने सभी दिवाली के दिन अपने घर के दरवाजे पर दीया जलाया।
पिछले दिनों में, दीवाली समारोह को रोशनियों तक सीमित कर दिया गया था, लेकिन आजकल दीवाली समारोह माइनस पटाखे लगभग अनसुना कर रहे हैं।
स्पार्कल्स, रॉकेट, फूलझड़ी, चरखा कई दिवाली के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले पटाखे हैं।
दिवाली अतिरिक्त रूप से साझा करने के लिए और मीठे दाँत वाले लोगों के लिए, यह पूर्ण आनंद का मौसम है।
पेड़ा, बर्फी, चॉकलेट, काजू कटरीस और पारंपरिक हिंदू स्नैक्स सीजन का स्वाद बन जाते हैं।
दीवाली अतिरिक्त रूप से एक उपहार का मौसम है और यह लगभग किसी के दोस्तों या रिश्तेदार के घर खाली हाथ जाने के लिए एक भयावह अपराध माना जाता है।
दिवाली से संबंधित सबसे अच्छा मुद्दा यह है कि यह आम जनता का त्योहार है और किसी भी जाति या धर्म के लोग समारोह में भाग लेंगे।
इस प्रकार दीवाली एक सांप्रदायिक भावना का प्रतीक है, यही कारण है कि यह दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक बन गया है।
Diwali Wishes in Hindi | Happy Diwali 2019
इस दिवाली जलाना हजारों दिये खूब करना उजाला खुशी के लिए। एक कोने में एक दिया जलाना जरुर जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से, चाहते हैं आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हो आपकी, और आप मुस्कराये दिल-ओ-जान से !!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है, सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है, स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है, नया इतिहास बनाना है.
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार शुभ दीपवाली
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से विध्या मिले सरस्वती जी से दौलत मिले लक्ष्मी जी से खुशिया मिले रब से प्यार मिले सब से, और यही दुआ है आपके लिए मेरे दिल से
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
रात को जल्दी से नींद आ गयी, सुबह उठे तो दिवाली आ गयी, सोचा विश करूँ आप को दिवाली देखा तो आपकी मिस कॉल पहले से ही आ गयी
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
आज जाकर अंधेरे से कह दो कि अपना घर कहीं और बना ले क्योंकि मेरे देश में रोशनी का सैलाब आया है दिवाली का त्यौहार आया है
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं, सितारों ने गगन से सलाम भेजा हैं, मुबारक हो आपको ये “दिवाली हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा हैं
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना जीवन में नयी खुशियों को लाना, दुःख दर्द अपने भूल कर, सबके गले लगना और सबको गले से लगाना
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
खुशियों की लहर को तुम बढ़ाते चलो जीवन में सदा तुम मुस्कुराते चलो। ना रहे अँधेरा नफरत और दुश्मनी का एक प्यार भरा दिया तुम जलाते चलो।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार शुभ दीवाली
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
आई दिवाली संग खुशियाँ हज़ार लेकर मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीपावली आए साथ अपने खुशियां लाए बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में, फुलझडि़यां उनकी याद लाए। क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके, उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना जीवन में नयी खुशियों को लाना दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना शुभ दीपवाली
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
हे भारत देश के वीर सैनिक, तुम्हे भी दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं। आज एक दिवाली का दिया हम तुम्हारे नाम का भी जलायें..। क्युकी इन खुशियों के हकदार कही ना कही तुम भी हो, जो अपने देशवासियों और मातृभूमि की सुरक्षा के लिए सरहद पर दुश्मनो से लड़ते हुए अपनी जान पर भी खेल जाए।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ, दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ.. दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दिवाली की Light, करे सब को Delight, पकड़ो मस्ती की Flight, धूम मचाओ All Night!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का, हर रोशनी स्सजे इस साल आपके आँगन में यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो!!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
आज से आपके यहाँ धन की बरसात हो माँ LAXMI का वास हो, संकटों का नाश हो, हर दिल पे आपका राज हो, उन्नति का सर पे ताज हो
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा, दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा, घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज, ये ही कामना है हमारी आप के लिए….
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
धन-धान्य, सुख-सम्पत्ति मिले आपको झिलमिलाते दीपक की चमक सदा चमके ईश्वर का अनंत आशीर्वाद मिले सबको उजालों की रौशनी हर घर जगमगाये
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीपों का उजाला, पटाकों का रंग, धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग, मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
ये कैसी दिवाली हैं यही सोच रही हूँ मैं, पटाखों का धुँआ देख आज बहुत डर रही हूँ मैं, क्या दीपों के इस पर्व में ये धुँए का ज़हर जरूरी हैं.? क्युकी इसी धुँए से कई अनदेखी बीमारियाँ जन्म लेती हैं, और इस सुन्दर प्रकृति और जीवन को बहुत प्रभावित करती हैं, बस आज यही सब सोच सोच कर डर रही हूँ मैं, ये कैसी दिवाली हैं, यही सब सोच रही हूँ मैं।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आंगन हो, पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो, ऐसी आये ये झूम के दीवाली, हर जगह खुशियों का मौसम हो पाली-पाली!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
कुमकुम भरे क़दमों से, आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार, सुख-संपत्ति मिले आपको अपार, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
आए अमावस्या की सुहानी रात माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद जगमगाते दीपों के साथ धरती पर चमकते सितारों की बारात
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना दिवाली की शुभकामनाएं
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी, चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी, मिलेंगे जब यारो से सब यार तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें, माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें, और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे – दीपावली की शुभकामनाएं
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूँज से आसमान रोशन हो, ऐसी आये ये झूम के दीवाली, हर जगह खुशियों का मौसम हो पाली-पाली! आई है दिवाली देखो, संग लायी खुशियाँ देखो, यहाँ वहां जहाँ देखो, आज दीप जगमगाते देखो !
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये, हर शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं !!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा, दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा, घर परिवार समाज में करोगे राज, यही कामना है हमारी आपके लिए आज, दीपवाली की ढेरों शुभकामनायें !
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
अँधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा देता हैं, बढ़ते रहे लगातार कदम तो हमे मंज़िल पर पंहुचा देता हैं। दिवाली तो पर्व हैं खुशियों के आगमन का, आपकी ज़िन्दगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता हैं।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
खुशियां हो Overflow, मस्ती कभी भी ना हो Low, धन और शोहरत की हो बौछार, ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास कैसे जग-मग दिए चमके चारों और दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
पटाखे फूलझडियो के साथ, मस्ती से भरी हो दीवाली की रात। प्यार भरे हो दिन यह सारे, खुशियाँ रहे सदा साथ तुम्हारे।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता तो चांदनी की चाहत क्यूँ होती। कट सकती अगर ये ज़िन्दगी अकेले तो दोस्त नाम की चीज़ ही क्यूँ होती।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो दिवाली की शुभकामनाएं
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दिवाली कुछ नही, है एक नाम रोशनी का कीजिये कबुल ज़रा ये सलाम रोशनी का, घर के आँगन मे जलता हुआ वो दिया, आया है लेकर पैगाम रोशनी का..।।।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके, घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
शुभ दिवाली पर दिल सबके मिलते रहें शिकवे-गिले दिलों के सब मिटाते रहें सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो हर घर में खुशियों की बौछार हो
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए.. आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
राम जी करेंगे सदा मेरा बेड़ा पार मेरे कभी ना आये जीवन में हार ऐ मेरे दिल तू ना कभी घबराना राम जी है ना साथ, तू सदा मुस्कुराना
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास पटाखों की बौछार धन-धान की बरसात हर दिन आपके लिए लाये दिवाली का त्यौहार दिवाली की हार्दिक बधाई
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
आई है दिवाली देखो, संग लायी खुशियां देखो, यहां वहां जहां देखो, आज दीप जगमगाते देखो !
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का और इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया… खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
जगमग जगमग दीप जल रहे हैं आज चारों और, ऐसी रोशन हुयी हैं धरती की जिसका कोई नहीं हैं छोर। रंगोली हैं सज़ा ली सबने क्युकी लक्ष्मी जी हैं आने वाली, यही कामना मेरी हैं की खुशियों से भरी हो आपकी ये दिवाली।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार माता करे आपकी हर कामना स्वीकार दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहे सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार हैं, दोस्तों से ही तो जिंदगी में बहार हैं दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है, दोस्त साथ हैं तो हर लम्हा दिवाली हैं हैप्पी दिवाली दोस्तों
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दुल्हन से सजे ये धरती, चारों तरफ हरियाली हो, चमक उठे हर घर का आँगन, हर दिन नयी दीवाली हो, हो खुशियो की बाहों मे बाहें, सपने सारे सच हो जाए, मनचाहा पूरा करनेवाली ऐसी यह दीवाली आयें..।।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
प्यार कोई दीया नहीं, जब चाहा जला दिया बुझा दिया, ये बालू का महल नहीं, जब चाहा बना लिया मिटा दिया, ये रस है जो दिल की गहराइयों से लिकलता है, ये बच्चों का खेल नहीं, जिसे चाहा हरा दिया जिता दिया।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीप जलते जगमगाते रहे हम आपको आप हमें याद आते रहे जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी आप चाँद की तरह जगमगाते रहे शुभ दीपावली
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ, नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ, आँखें खोलो, एक मेसेज आया है, दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दिवाली में आपके यहां धनराशि की बरसात हो, माँ लक्ष्मी का वास हो, और संकटों का नाश हो। आप हर दिल पर राज करें और आप के घर में शांति का वास हो।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दुनिया की बातो में हमे ना भुला देना, याद आये तो ज़रा सा मुस्कुरा देना, जिंदगी रही तो मिलेंगे जरूर वरना दिवाली पे एक दिया मेरे नाम का भी जला देना।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए.. आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो पटाकों की रोशनी से आकाश रोशन हो ऐसी आये झूम के ये दिवाली हर तरफ खुशियों का मौसम हो
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीपक की ज्योति, ज्योति मे प्रकाश, पुलकित रहे धरती जगमगाए आकाश, दीयो की कतार कहे बार बार, बिराजे माँ लक्ष्मी आपके घर द्वार..।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार ,समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार..इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार..
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
हर दम खुशियाँ रहे साथ, कभी दामन ना हो खाली, बस इसी दुआ के साथ हम सब की तरफ से, आपको Happy Diwali
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है, कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है, आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए, प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए।।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आप के घर में हमेशा अमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती से, दौलत मिले लक्ष्मी से, खुशियाँ मिले रब से, पर मिले सब से, यही दुआ है हमारे दिल से !
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम मिले सुख-सम्पत्ति भक्तों को अपार हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीपों के उजालो ने किया अमावस के अँधेरे को दूर, क्युकी रौशनी का ये पर्व लाता हैं खुशियाँ भरपूर। इस दिवाली हो खुशियों का उजियारा आप सबके जीवन में, और श्री राम जी के आशीर्वाद से मन के सभी तमस हो दूर।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीपक की रोशनी हर पल आपके जीवन में एक नया प्रकाश दे, बस यही शुभकामनाएं करते हैं हम आपके लिए, इस दिवाली के पावन अवसर पर !!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार शुभ दीपवाली
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
जगमग जले ये सूंदर दीप, चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो, मेरी हैं दुआ यही, इस दिवाली पर होंठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको और आप हमें याद आते रहे जब तक ये ज़िन्दगी हैं, दुआ हैं हमारी, आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना, दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दीवाली मनाना, दीवाली की शुभकामनायें
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
मिले आपको सब-कुछ इस जहां में दीप आपके घर सदा जगमगाते रहें दिवाली के दीयों का ये पावन त्योंहार पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की भार
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पावन अवसर पर दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार दिवाली की शुभकामनाएं
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
धन की वर्षा हो इतनी की हर जगह आपका नाम हो दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो यही शुभकामना है हमारी ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो दिवाली की शुभकामनाएं
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
खुशियाँ हो Overflow, मस्ती कभी भी ना हो Low, धन और शोहरत की हो बौछार, ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार! दिवाली की Light, करे सब को Delight, पकड़ो मस्ती की Flight, धूम मचाओ All Night! आशीर्वाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले अपनों से, खुशियाँ मिले जग से, दौलत मिले रब से, यही दुआ करते हैं हम दिल से
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना, दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दीवाली मनाना,
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लिए साथ सीता मैया, श्री राम आयें, हर शहर और गाँव लगे अयोध्या हो, और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं.
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो, घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो, सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो, हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो। हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
आयी आयी दिवाली आयी, साथ में कितनी खुशियाँ लायी, मौज मनाओ, धूम मचाओं, आप सभी को दिवाली की बधाई !!
----❉✤✾❉✤✾❉✤✾❉✤✾----
Copied..
COMMENTS